Credit card use करे Smart तरीके से ( Credit Card kya hai )

Sharing is caring 💖
  • 1
    Share

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेगे कैसे आप credit card को use कर सकते हो सबसे intelligently. हम आपको बतायेगे की Credit card kya hai और कैसे आप अपने credit card से ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकते हो.

Credit card को use करना जाहिए या नहीं , करना ये तो कितने credit card रखे , कब उसे करे कब नहीं .

क्रेडिट कार्ड क्या है ??

Credit card kya hai -हिंदी में

  • Debit ( डेबिट ) card तो सबको पता होगा की हमारे अकाउंट में जितने पैसे है उतने ही हम खर्च कर सकते है या फिर ATM से निकाल सकते है.
  • लेकिन जब हमारे अकाउंट में सिर्फ 10000 है और हमे इमरजेंसी में 50000 की जरुरत पड़ती है तो उस समय डेबिट card हमारे काम में नहीं आयेगा.डेबिट में जितना balance है उतना ही खर्चा हो सकता है.
  • यहापे Credit card काम आता है . credit जैसा नाम है  यानि की लोन .आसान भाषा में कहे तो credit card से आप वो पैसा भी use कर सकते हो जो आपके अकाउंट में नहीं हो .
  • ऐसा नही है की आप credit card से अनलिमिटेड पैसा use कर सकते हो .आपके पुराने रिकार्ड्स से , आपके ITR से , आपके बैंक balance , आपकी सैलरी ऐसे बहुत सारे factor होते है .जिसके बेसिस पर बैंक decide करती है की आपकी credit card की लिमिट कितनी हो .
  • Credit card लिमिट का मतलब आप हर महीने कितने रुपये का खर्च कर सकते हो .उस लिमिट से आप शॉपिंग या कोई भी शॉप से सामान खरीद सकते हो .ये लिमिट आपको credit card कंपनी decide करके देती है.
  • अगर आपकी लिमिट 20000 है तो महीने में अप सिर्फ २०००० ही use कर सकते हो उससे ज्यादा नहीं .इसका आपके सेविंग अकाउंट से कोई लेना देना नहीं होता .

Credit card का Bill कैसे लौटाना होता है

  • आपकी लिमिट 20000 की है महीने की तो आपको इसे लौटाना कैसे है . ज्यादातर credit card में 45-50 दिन के अंदर पैसे लौटाने होते है.
  • इसका मतलब आपने 1 जुलाई को credit card से कोई खर्चा किया है तो आपको वो पैसा 15 अगस्त या फिर 20 अगस्त के अंदर लौटाना होगा .यानि आपके पास ज्यादा से ज्यादा 50 दिन होते है वो पैसे को लोटाने के लिए .
  • लेकिन ये depend करता है billing कैसी हो रही है अगर month – to-month है .मानलीजिये की आपने जो भी खर्चा जुलाई में किया तो आपको 15 अगस्त तक pay करना है .अगर आप कोई shopping 30 जुलाई को करते है तो वहा से आपको 45 दिन नहीं मिलेंगे .क्योकि ये monthly billing होती है.
  • जुलाई में जितना खर्चा हुवा उसे 15 अगस्त तक लौटाओ .अगस्त में जितना खर्चा हुवा उसे सितम्बर 15 तक लौटाओ.
  • Return Window ( पैसे लौटाने के लिए ) – minimum 15 दिन और maximum 50 दिन

Credit card के क्या फायदे है उसे उसे use करना चाहिए या नहीं .क्यों बैंक हमे credit card के लिए फोर्स करते है. हम देखते की शॉपिंग Malls में ,एअरपोर्ट ,मेट्रो पर credit card की कंपनीज होती है और हमे पूछती रहती की Sir , credit card चाहिए- credit card चाहिए.

तो क्यों ये हमे इतना फोर्स करते तो क्या सचमे credit card useful है तो चलो उसके फायदे और नुकसान देखते है .( Advantage and Disadvantage of credit card )

क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है

Advantage of Credit card

For Emergency Purpose

मान लेते है की आपको अचानक से हॉस्पिटल का बिल आ गया और आपको 2 लाख रुपये की जरुरत है .आपके पास credit card है और उसकी लिमिट 2 लाख की है .और आपने कोई health insurance नहीं लिया था जो की हमेशा लेना चाहिए .

आपके बैंक में सिर्फ 50 हजार है ,आपके पास credit card है और उसकी लिमिट 2 लाख तक है तब आपके Emergency में credit card आपके काम आएगा और आप तुरंत आपका बिल pay कर पायेगे .

अगर आपके पास credit card नहीं होता तो इस इमरजेंसी को आप manage नहीं कर पाते.ऐसी इमरजेंसी की परिस्थिति में credit card बहुत useful है.

Interest Free loan ( लोन )

आपको credit card से लिया हुवा पैसा interest Free ( max 50 दिन तक )मिल जाता है .credit card एक ऐसा एकलोता ऐसा तरीका है जिससे आप 50 दिन के लिए interest Free लोन ले सकते है .अगर आप उसे smart तरीके से उसे करे तो .

Help To Improving CIBIL Score

अगर आपको आगे जाके बड़ा लोन लेना है तो आपको आपका CIBIL score improve करना है ताकी आपको होम लोन , कार लोन मिल सके .

Credit card ये भी एक लोन ही है अगर उसे आप हर महीने credit card का बिल time पर pay करते रहोगे तो ये आपका CIBIL score improve करने का अच्छा तरीका है .

Rewards Points

Credit card use करने से कुछ कंपनी के cards rewards देते है जैसे की Movies पर , travel ,shopping , पेट्रोल पर .कई बार credit card उसे करने से 2-5 % की बचत भी हो सकती है .

ये 4 major फायदे है credit card के . लेकिन क्या सिर्फ अच्छा ही अच्छा है क्या ऐसा बिलकुल भी नहीं है . Credit card के कुछ खतरे भी है आगे बताते है .

क्रेडिट कार्ड के क्या नुकसान है

Disdvantage of Credit card

जैसा पहले discuss किया था credit card से लिया हुवा पैसा interest Free ( max 50 दिन तक )मिल जाता है. लेकिन बैंक क्यों आपके पीछे पड़ते है की credit card ले लो तो banks का क्या फायदा .

High Interest Rates ( 2.5 -3 % ) per Month

अगर आपके पास 50 दिन का time होता है बिल pay करने के लिए और आपने 50 दिन के अंदर पैसे नहीं लोटाये तो बैंक लगाता है तगड़ा Interest Rates ( 2.5 -3 % ) per Month के आसपास होता है .

बैंक अगर personal लोन देगा तो उसके ऊपर 12-14 % interest कमाएगा . लेकिन credit card में आप time पर बिल नहीं pay करोगे तो बैंक उससे दोगुना interest चार्ज करता है .

मान लीजिये की आपने 1 जुलाई को credit card से कोई खर्चा किया है तो आपको वो पैसा 20 अगस्त के अंदर लौटाना होगा .credit card. लेकिन अगर आप 21 अगस्त को पेमेंट करते है तो आपको 1 जुलाई से 21 अगस्त तक मतलब पुरे 51 दिन का interest देना पड़ेगा .

आपको पूरा Penalty के साथ आपको 51 दिन पर 2-3 % per 30 days के हिसाब से interest लगेगा .

आसान भाषा में बताये तो अगर आपने 1 लाख रुपये लिए थे credit card से तो आप उसे 50 दीन यानि 20 अगस्त तक लोटाते हो तो आपको 1 लाख ही देना होगा .लेकिन आप अगर 21 अगस्त को सिर्फ एक दिन भी लेट करते हो तो आपको 1 लाख 5 हजार pay करना पड़ेगा .

Credit card कैसे मिलता है ? क्या Documents चाहिए?

Credit card kya hai , ये कैसे काम करता है इसके फायदे नुकसान हमने देख लिए . अब Credit card कैसे मिलता है और इसके लिए क्या – क्या Documents की जरुरत है :

  • PAN CARD
  • AADHAR CARD
  • Address proof
  • SALARY SLIP और BANK STATEMENTS
  • Self – Employed है तो Income टैक्स Return की जानकारी भी मांग सकते है

कई सारे बैंक में Online भी Credit card के लिए apply कर सकते हो .

Credit card मिलने के लिए आपकी सैलरी कितनी है , आपका कोई दूसरा loan या फिर आपने किसी बैंक से लोन लेकर चूका न हो यानि आप डिफाल्टर तो नहीं ये सारी बाते Credit card देने वाली कंपनिया चेक करती है .

बैंक के अनुसार आपकी salary कम है तो आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट भी हो सकती है.एक salaried employee को Credit card मिलने का मौका अधिक होता है .

अगर आप किसी अच्छे कंपनी में हो ,सैलरी भी अच्छी हो और बैंक का track रिकॉर्ड अच्छा हो तो आपको Credit card आसानीसे मिल जायेगा .

CIBIL score Credit card को apply करते time सबसे important होता है .अगर CIBIL score यानि credit score low है तो credit card मिलना मुश्किल होता है .

आप अपने CIBIL score को समय-समय पर check करते रहना चाहिए

CIBIL score यहाँ चेक कर सकते है .

SEBI new Margin rules यहाँ पढ़े आसान भाषा में :

सेबी और SEBI new Margin rules क्या है ?

क्रेडिट कार्ड के प्रकार Types of Credit Card

आजकल लोग Credit Card का use ज्यादा कर रहे है .मेट्रो शहरों के साथ छोटे छोटे शहरो में भी Credit Card से shopping , Travelling ,ऑनलाइन payment और भी कई जगहों पर कर रहे है .

Customers की आवश्कता के हिसाब से अलग अलग प्रकार ( types ) के Credit Card उपलब्ध है .

  • Basic Credit Card
  • Travelling Credit Card
  • Shopping Credit Card
  • Reward Credit Card
  • Student Credit Card
  • Business Credit Card
  • Premium Credit Card
  • Fuel Credit Card
  • Kisan Credit Card

Important: Credit Card लेने से पहले क्रेडिट कार्ड पर क्या -क्या charges है उसकी फीस और hidden charges पर ध्यान दें. यह सभी देखकर अपनी जरूरतों के नुसार उचित क्रेडिट कार्ड (Credit Card ) चुनें.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *